Home » स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर

by pawan sharma

आगरा। शुक्रवार को वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) कीठम आगरा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 52 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गयी। 20 वृद्धजनों के नेत्र परीक्षण कर चश्मा बनवाकर शीघ्र वितरित कराये जायेंगे तथा 10 वृद्धजनों को नेत्र परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद पाया गया जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कराया जायेगा। इसके साथ 22 वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किए गए ।

शिविर में वृद्ध जनों को फल आदि वितरित किए गए। इस दौरान आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ नन्दन सिंह एवं योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय रावल, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुलेखा, नेत्र परीक्षण अधिकारी भगवान स्वरुप शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदित्य और नरेंद्र उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Comment