Home » प्रधान पुत्र की हत्या का ख़ुलासा, पिता की अय्याशी से परेशान होकर बच्चों ने दिया घटना को अंजाम

प्रधान पुत्र की हत्या का ख़ुलासा, पिता की अय्याशी से परेशान होकर बच्चों ने दिया घटना को अंजाम

by admin
Killing of the son of the head, disturbed by the father's death, the children executed the incident.

Agra. थाना चित्राहाट के नाहि का पुरा गांव में प्रधान पुत्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मृतक के बेटे और बेटी भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों और अय्याशी के लिए जमीन बेचने के कारण बेटे और बेटी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में मृतक के बेटी का प्रेमी भी शामिल है। परिवार के लोगों पर शक न हो इसके लिये रंजिशन गांव के एक व्यक्ति को नामजद करा दिया। चित्राहाट पुलिस ने मृतक के बेटे, बेटी, बेटी के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पिछले दिनों थाना चित्राहाट के नाहि का पुरा निवासी प्रधान पुत्र सुनील की सिर में डंडे से चोट मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुनील के बेटे ने गांव के ही अनवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील कुमार अय्याश किस्म का व्यक्ति था। उसकी गांव व आसपास के गांवों में कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। उन पर वह खूब पैसा खर्च करके अय्याशी करता था। इसके लिए वह पूर्व में अपनी संपत्ति बेच चुका था।

पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि हाल ही में मृतक ने छह बीघा जमीन का सौदा करीब 20 लाख रुपये में कर दिया था। इसी को लेकर घर में क्लेश हो रहा था। सुनील की बेटी अल्पना और बेटा अनुज सुनील की अय्याशियों को लेकर काफी नाराज थे। 21 मार्च को नाहि का पुरा निवासी अनवर का अनुज से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में अनुज ने थाना चित्राहाट में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। अनुज और उसकी बहन अल्पना ने मदन यादव से अपने पिता की हत्या करा दी। इसके बाद अनवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा दिया। पुलिस की जांच में स्थिति स्पष्ट होने पर सोमवार रात को पुलिस ने सुनील के बेटे अनुज, बेटी अल्पना के साथ सूरज नगर निवासी मदन और संजेश को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि इस हत्याकांड का तानाबाना मृतक की बेटी अल्पना के प्रेमी संजेश ने बुना था। संजेश के अल्पना से प्रेम संबंध हैं। मृतक सुनील द्वारा अल्पना और उसके भाई अनुज से मारपीट की जाती थी। यह बात संजेश को पसंद नहीं थी तो वहीं मृतक के बेटा बेटी भी पिता की अय्याशियों से नाखुश थे। इसलिए संजेश ने अनुज और अल्पना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इस हत्याकांड में संजेश ने अपने दोस्त मदन को साथ लिया। संजेश ने मदन को फोन करके सुनील की हत्या करने को कहा था।

साजिश के तहत मदन 26 मार्च की रात को सुनील के घर गया। बरामदे में चारपाई पर सो रहे सुनील के सिर पर चारपाई के पाए से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चारपाई के पाए को बरामद कर लिया। थाना पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

Related Articles