Home » पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गौ तस्करों को किया गिरफ़्तार

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गौ तस्करों को किया गिरफ़्तार

by pawan sharma

मथुरा। पिछले दिनों गौ तस्करों की घेराबन्दी के दौरान ड्यूटीरत पीआरवी 1892 व पीआरवी 1907 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गौ तस्करों को कोसीकलां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्रीय पुलिस में इन गौ तस्करों गोपाल बाग से शेरगढ जाने वाली पुलिया से गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध असलाह और टाटा 407 बरामद की है। इसकी जानकारी एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों गो तस्करों की शेरगढ रोड पर आने की सूचना मिली थी। जिस पर क्षेत्रीय पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु कर गौ तस्करों की घेराबन्दी की थी लेकिन गौ तस्करों ने पीआरवी पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी की थी जिसमे का0 अमजद गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस सम्बन्ध मे थाना कोसीकलां में मुकदमा दर्ज हुआ था।

बीतीरात मुखबिर की सूचना पर पीआरवी कर्मचारीगण पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी करने वाले गौतस्करो को गोपाल बाग से शेरगढ जाने वाली पुलिया पर टाटा 407 HR73-6133 मे बैठे तीन अभियुक्तो को 1. जैकम पुत्र दीनू नि0 उटावड थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा 2. कबीर पुत्र दीनू नि0 उटावड थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा 3. इसरायल पुत्र दीनू नि0 उटावड थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा को अवैध असलाहो के साथ गिरफ्तार किया गया लेकिन तीन अभियुक्त 1. असगर पुत्र मालेखां निवासी गाँव उटावर थाना वहीन जिला पलवल, हरियाणा 2. नदीम पुत्र उस्मान निवासी नई थाना विछोर जिला पलवल, हरियाणा 3. हन्नी पुत्र रमजान निवासी गाँव उटावर थाना वहीन जिला पलवल, हरियाणा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़े गए गौ तस्करों से एक 315 बोर का तमंचा मय 03 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा राउण्ड 315 बोर,एक तमंचा 12 बोर का मय दो जिन्दा कारतूस और एक टाटा 407 HR73 -6133 बरामद की है।

पकड़े गए तीनों गौ तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की धरपकड़ ले प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment