Home » होली पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को बैठाया थाने, थानाध्यक्ष से पाठ पढ़ने के बाद गाया राष्ट्रगान

होली पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को बैठाया थाने, थानाध्यक्ष से पाठ पढ़ने के बाद गाया राष्ट्रगान

by admin
The youth who created a ruckus on Holi, stationed the police station, sang the national anthem after reading the text from the head of the police station.

Agra. सोमवार को होली के त्यौहार को देखते हुए और हुड़दंग करने वाले युवकों पर लगाम लगाने के लिए आगरा पुलिस कप्तान सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी सड़को पर मुस्तैद रहे। पुलिस ने ओवर स्पीड या क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई भी की लेकिन इस बीच थाना खंदौली पुलिस की अनोखी कार्रवाई देखने को मिली। थानाध्यक्ष अरविंन्द कुमार निर्वाल के नेतृत्व में होली पर्व पर लगभग 62 युवकों को आगरा हाथरस मार्ग से हुड़दंगियों को पकड़ लिया। यह सब सड़क पर अपनी मनमानी कर रहे थे। पुलिस ने सड़क यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों, अधिक सवारितयों को बैठाने वाले और स्टंट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, सभी को पकड़कर थाने लाया गया।

थानाध्यक्ष अरविंन्द कुमार निर्वाल सबको जिंदगी के महत्व के बारे में समझाया। बहुत से युवा शर्मिंदगी महसूस करने लगे। सभी युवकों द्वारा माफी मांगी गई। पकड़े गए सभी युवकों को थाना परिसर में खड़ा करके राष्ट्रगान गाया गया। उसके बाद सभी युवकों को अपने-अपने घर भेज दिया।

थानाध्यक्ष अरविंन्द कुमार निर्वाल ने बताया कि पकड़े गए सभी हुड़दंगी एक मोटरसाइकिल पर 2 या उससे अधिक लोग बैठे हुए थे या मदिरा का सेवन किए हुए थे। हेलमेट नहीं लगाए हुए थे या चलती बाइक पर वीडियो बना रहे थे ऐसे हुड़दंगियो पर कार्यवाही की गई। सभी ने माफी मांगी लेकिन इसके बाद सभी ने थाना परिसर में खड़ा करके राष्ट्र गान गाया गया। उसके बाद सभी युवकों को अपने-अपने घर भेज दिया।

Related Articles