Home » कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन, सीएमओ ने किया सम्मानित

कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन, सीएमओ ने किया सम्मानित

by admin
Kayakalp Award distribution ceremony organized, CMO honored

आगरा। पिछले तीन साल से लगातार कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव द्वारा कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किए गए। सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि जीवनीमंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार अच्छा कार्य करता है। इसलिए पीएचसी जीवनीमंडी को लगातार तीन साल से कायाकल्प के जरिए अवॉर्ड भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 2020, 2021 और 2022 में लगातार कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम आना दर्शाता है कि जीवनी मंडी पीएचसी अपनी कार्य की गुणवत्ता को लगातार जारी रखे हुए है। जीवनी मंडी पीएचसी की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं।

केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि वे और उनकी पूरी टीम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएचसी को लगातार तीन साल कायाकल्प में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करना टीम की मेहनत से हीं संभव हुआ है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट सलाहकार डॉ. राम विपुल, बीपीएम लोकेंद्र तिवारी, यूडीसी आकाश भारद्वाज, सीसीपीएम मालती, स्टाफ नर्स अंजली, नीरज, आरती, फार्मासिस्ट गुरुजीत, एलटी राजीव तिवारी, एचवी आशारानी, सरोज, एएनएम लक्ष्मी, पूजा, मुकेश और मंजू मौजूद रहे।

क्या है कायाकल्प अवॉर्ड

मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प से सम्मानित किया जाता है। आंतरिक व बाह्य मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन अवार्ड के लिए किया जाता है। इसमें साफ-सफाई, अभिलेखों का रखरखाव, दवा आदि का प्रबंधन, बायोवेस्ट मैनेजमेंट जैसे बिदु शामिल होते हैं।

इन आधारों पर होता है मूल्यांकन

  • अस्पताल का रखरखाव
  • स्वच्छता व साफ-सफाई
  • बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट
  • इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज
  • हाईजीन प्रमोशन

Related Articles