Home » अभिनेता ऋषि कपूर की याद में कपूर फैमिली ने किया पूजा का आयोजन, आलिया संग पहुंचे रणबीर

अभिनेता ऋषि कपूर की याद में कपूर फैमिली ने किया पूजा का आयोजन, आलिया संग पहुंचे रणबीर

by admin
Kapoor family organized Puja in memory of actor Rishi Kapoor, Ranbir arrived with Alia

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को आज 1 साल पूरा हो गया। दरअसल 30 अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हुआ था। वहीं ऋषि कपूर के फैंस ने आज उन्हें याद किया और भावुक नजर आए। कपूर फैमिली के द्वारा चहेते स्टार के निधन के एक साल पूरा होने पर पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पूजा समारोह में पहुंचे। लेकिन इस दौरान वे किसी कारण से गुस्साए नजर आए और पैपराजी से कहा “ये गलत कर रहे हैं आप लोग।” तो पैपराजी ने इस दौरान माफी भी मांगी।

मिली जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे ही कार से उतरे तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पर कोई चिंतित हैं ऐसे में रणबीर कपूर ने पैपराजी पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करने पर गुस्सा जाहिर किया। वहीं अपनी गलती को स्वीकारते हुए पैपराजी ने माफी मांगी।

आपको बता दें पूजा समारोह में शामिल होने आए रणबीर कपूर हमेशा की तरह कैजुअल अंदाज में नजर आए वहीं आलिया भट्ट मौके की नजाकत को समझते हुए ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं। इस दौरान आलिया भट्ट ने पिंक कलर का शूट पहना हुआ था जबकि रणबीर कपूर ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी।

Related Articles