Home » भारत में जल्द लौटने वाला है PUBG, गेमर्स में मीम्स के जरिए दिखी खुशी की लहर

भारत में जल्द लौटने वाला है PUBG, गेमर्स में मीम्स के जरिए दिखी खुशी की लहर

by admin
PUBG is about to return to India soon; gamers see a wave of happiness through memes

भारत में PUBG Mobile लवर्स के लिए खुशी की बात यह है कि भारत में जल्द ही PUBG जैसा ही मोबाइल गेम लॉन्च होने वाला है। इस गेम को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम से लॉन्च किया जाएगा ।इसके लिए कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्टर भी रिलीज कर दिया है।दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने भारत के लिए ‘ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया’ नाम से एक नए गेम की घोषणा की है। ट्रेलर के आधार पर, नया बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम काफी हद तक PUBG जैसा ही दिखने वाला है। PUBG साल 2020 के सितंबर महीने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था।

प्रेस को दी गई जानकारी में क्राफ्टन ने कहा, “बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया विशेष रूप से इन-गेम इवेंट्स जैसे आउटफिट्स और अन्य फीचर्स के साथ रिलीज होगा वहीं टूर्नामेंट और लीग के साथ इसका खुद का इकोसिस्टम भी होगा।” साथ ही यह बताया गया कि यह गेम केवल भारत में खेलने के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स में पहले भी बताया गया है कि क्राफ्टन PUBG को इंडिया में वापस लाना चाहते हैं।वहीं PUBG के नए नाम के साथ वापस लौटने से मोबाइल गेम यूज करने वाले यूजर्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है जिसके चलते ट्विटर पर कई मीम्स नजर आ रही हैं जिसमें साफ तौर पर यूजर्स की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

एक यूजर ने कैप्शन में लिखा “उत्सव की तैयारी करो” वहीं दूसरे यूजर ने PUBG के वापस लौटने के साथ-साथ उसका नया नाम शेयर किया।

जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, गेमर्स के द्वार पर PUBG आ चुका है।बहरहाल, अभी ऐप लॉन्च होने की डेट रिलीज नहीं की गई है।

इसके साथ अभी यह भी नहीं बताया गया है कि इस प्रोसेस का पार्टनर कौन होगा। हालांकि यह जानकारी दी गई है कि यह ऐप एंड्रॉयड और iOS फोंस में डाउनलोड किया जा सकेगा।

Related Articles