आगरा। पूजा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कई स्कूलों के छात्र खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न स्कूलों के बीच हुई कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी हुए। जिसमें सभी मुकाबले जीतते हुए चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज फाइनल विजेता बना। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालपुरा मोड़ स्थित पूजा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को क्रीड़ा भारती जिला आगरा के तत्वाधान में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य रमेश बाबू, पुष्पेंद्र कुमार पीटीआई द्वारा कराया गया। जिसमें क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीमती सर्वेश देवी पब्लिक स्कूल एवं जे एन इंटर कॉलेज के बीच हुई प्रतियोगिता में जे एन इंटर कॉलेज विजेता रहा।

द्वितीय प्रतियोगिता शांति निकेतन पब्लिक स्कूल एवं पूजा पब्लिक स्कूल के बीच हुई जिसमें पूजा पब्लिक स्कूल विजेता रहा, तृतीय प्रतियोगिता गोलेश्वर इंटर कॉलेज एवं चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज के बीच हुई जिसमें चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज विजेता रहा। सेमी फाइनल प्रतियोगिता चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज एवं जे. एन इंटर कॉलेज बीच हुई जिसमें चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज विजेता हुआ। वहीं फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा एवं चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज विक्रमपुर के बीच हुई जिसमें कबड्डी फाइनल विजेता चौधरी कप्तान सिंह इंटर कॉलेज विक्रमपुर रहा।

विजेता खिलाड़ियों की टीम को आयोजकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका जेपी त्यागी, प्रमोद त्यागी, शुभम गुप्ता, राजेश सिंह अतुल सिंह मौजूद रहे।