Home » शादीशुदा बेटियों ने अपनी ही मां-बहन को घर से बाहर निकाल जड़ा ताला, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

शादीशुदा बेटियों ने अपनी ही मां-बहन को घर से बाहर निकाल जड़ा ताला, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

by admin
Married daughters locked their own mother and sister out of the house, the victim pleaded for justice ,

आगरा। विधवा महिला के घर पर खुद की विवाहित बेटियों ने दबंगई दिखाते हुए ताला जड़कर घर को बंद कर दिया है। पीड़ित बेघर महिला अपने सबसे छोटी बेटी को लेकर इधर उधर भटक रही है। पीड़िता ने आगरा प्रशासन को शिकायत कर अपनी दोनों विवाहित बेटियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार उषा देवी पत्नी स्व. दीनदयाल निवासी मोहल्ला गंज कस्बा बाह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बाह को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर गुहार लगाते हुए अपनी ही बेटियों पर आरोप लगाया है। पिछले सप्ताह 9 जनवरी को उसके पति दीनदयाल की मृत्यु हो गई। पीड़िता के पांच पुत्रियां हैं उनके कोई पुत्र नहीं है। जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। वहीं एक पुत्री अविवाहित है

आरोप है कि पति की मौत के बाद 10 जनवरी को पीड़िता की पुत्री आरती पत्नी मोनू निवासी गांव मऊ, दीपू पत्नी बब्बू निवासी गांव महुआ साला बाह, डिंपल पत्नी अमर निवासी दिल्ली अपने साथ अज्ञात लोगों के आई। पीड़िता विधवा महिला के बैनामाशुदा मकान पर जबरन ताला लगा दिया और विधवा पीड़िता महिला को उसकी पुत्री सहित जबरन दबंगई दिखाते हुए बाहर निकाल दिया है। पुत्रियों एवं दबंग लोगों द्वारा पीड़ित महिला को धमकी दी कि यदि तू इस घर में रहेगी तो यह जान से मार देंगे।

डरी सहमी पीड़िता अपनी एक अविवाहित पुत्री को लेकर इधर उधर भटकती फिर रही है। उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा से मिलकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई को गुहार लगाई और बैनामा सुदा मकान का ताला खुलवाने एवं दोषी पुत्रियों एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीडिता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बाह ने बाह पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Related Articles