Home » बस हाइजेक मामले में दो आरोपियों ने अनोखे अंदाज में किया सरेंडर, अपने आप को बताया बेकसूर

बस हाइजेक मामले में दो आरोपियों ने अनोखे अंदाज में किया सरेंडर, अपने आप को बताया बेकसूर

by admin

आगरा। पिछले दिनों यात्रियों से भरी हुई स्लीपर बस को बदमाशों ने हाइजेक कर लिया था और उसे लेकर फरार हो गए थे। बस हाइजेक मामले में पुलिस ने 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन इस मामले में पुलिस की कार्यवाही अभी थमी नहीं थी। पुलिस और बदमाशों के बीच आये दिन हो रही मुठभेड़ से घबराकर बस हाइजेक मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों ने अनोखे तरीके से सरेंडर कर दिया। सोमवार सुबह बस हाइजेक मामले में फरार चल रहे सूरज और मनोज हाथों में एक पेम्पलेट लेकर पैदल चलते हुए मलपुरा थाने में सरेंडर करने के लिए पहुँचे जिसमे उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताते हुए फंसाने आरोप लगाया है।

घटना 18 अगस्त देररात की है। लगभग आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी बनकर दक्षिण बाईपास पर महुअर के पास स्लीपर बस को हाइजेक कर लिया था। इस मामले में पुलीस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर बस हाइजेक के सरगना सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया था लेकिन इस घटना के दो अभियुक्त सूरज और मनोज फरार चल रहे थे।

सोमवार को सूरज और मनोज सरेंडर करने के लिए मलपुरा थाने पहुँच गए। थाने में घुसने से पहले दोनों ने हाथों में एक पेम्पलेट पकड़ा और फिर उसे हाथों में लेकर थाने में गए। दोनों के हाथों के लगी पेम्पलेट पर लिखा था कि ‘मेरा नाम यह है और मेरा नाम थाना मलपुरा के अपराध संख्या 283/2020 बस हाइजेक मामले में लिया जा रहा है। मैं बेकसूर हूं। मैं आज अपनी मर्जी से थाने में सरेंडर करने आया हूं।’

Related Articles