Home » 11 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा जवान, पैराशूट न खुल पाने से हुआ हादसा

11 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा जवान, पैराशूट न खुल पाने से हुआ हादसा

by pawan sharma

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र स्थित पेरा ड्रॉपिंग सेंटर पर उस समय कोहराम मच गया जब पैराशूट से छलांग लगाते समय सेना के जवान की जमीन पर गिरने से मौत हो गयी। जवान के जमीन पर गिरते ही चारो ओर हड़कंप मच गया। पैरा ड्रॉपिंग जोन पर मौजूद लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई औऱ जवान को तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद म्रतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि मृतक जवान का नाम हरदीप सिंह है जो
पटियाला पंजाब 11 रेजीमेंट का है जवान था।

गुरुवार को पैर ड्रॉपिंग जोन पर पैरा जंपिंग हो रही थी। सभी जवान करीब 11000 फुट ऊपर से पैरा जम्पिंग कर रहे थे। इसी दौरान जवान हरदीप सिंह का पैराशूट खुला नही। हरदीप ने
इमरजेंसी पैराशूट भी खोलने का प्रयास किया लेकिन वो भी नहीं खुला सका और हरदीप सीधे जमीन पर आ गिरा। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि सेना ने सभी कार्यवाही को अंजाम कर हरदीप के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
मलपुरा के ड्रॉपिंग जोन में यह इस साल की दूसरी घटना है। 23 मार्च को भी ड्रॉपिंग जोन में पैरा जम्पिंग के दौरान लांस नायक सुनील कुमार की जान चली गईं थी। लांस नायक सुनील कुमार 8000 फुट की ऊँचाई से पैरा जम्पिंग कर रहे थे। फिलहाल इस घटना ने सभी को स्तंभ कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment