एंड्रॉयड डिवाइस पर अक्सर वायरस खतरा बन कर आते हैं। इसी कड़ी में एक वायरस चर्चा का विषय बना हुआ है जिसका नाम जोकर वायरस बताया जा रहा है। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए जोकर वायरस काफी असुरक्षित माना जाता है। दरअसल एंड्रॉयड डिवाइस पर बार-बार मैलवेयर अटैक करते हैं जिससे एंड्राइड डिवाइस अक्सर खराब हो जाती हैं या कहें कि डाटा की असुरक्षा यूजर को होने लगती है। आपको बता दें कि यह कोई नया वायरस नहीं है बल्कि पिछले वर्ष जुलाई में यह वायरस प्रचलन में आया था।
बता दें उस वक्त भी Joker वायरस ने 40 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स को टारगेट किया था। जिसके बाद गूगल ने उनमें से 11 एप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था। उसके बाद अन्य 34 ऐप को प्ले स्टोर से हटाया गया था।वहीं इस बार फिर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आठ एंड्राइड एप्स को टारगेट किया गया है। बताया जा रहा है कि Auxiliary Message, Fast magic SMS, Free CamScanner, Super Message, Element Scanner, Go messages, travel wallpapers and Super SMS ऐप्स को टारगेट किया गया है। दरअसल यह वायरस एप्स के जरिए लोगों का डाटा हासिल करते हैं।
बता दें यह वायरस ऐप्स के जरिए यूजर्स का डेटा हासिल करके SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस इन्फो, ओटीपी जैसी जानकारियां प्राप्त कर लेता है।GadgetsNow की एक रिपोर्ट के अनुसार Joker वायरस जिन ऐप्स को प्रभावित करता है उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।
साइबर सिक्योरिटी फिल्म Zcaler की रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस लोगों के डाटा को चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल करता है। वहीं इन ऐप्स को 1,20,000 बार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। Zcaler के मुताबिक इन स्पाइवेयर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर्स की कांटेक्ट लिस्ट, मैसेजेस और डिवाइस से जुड़ी अन्य जानकारियां चोरी कर लें।