नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से टेक्निकल और नॉन- टेक्निकल अप्रेंटिस पोस्ट के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आईओसीएल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन निर्धारित तारीख तक जमा कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम सहित पूर्वी भारतीय राज्यों में 527 रिक्तियों को भरा जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में आईटीआई और 10वीं पास होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए, अभ्यर्थियों की आयु 31 अक्टूबर तक 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी iocl.com पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।