Home » साप्ताहिक बंदी के बाद खोली दुकान तो ज्वेलर्स के उड़े होश, सीसीटीवी कैमरे-डीवीआर भी गायब

साप्ताहिक बंदी के बाद खोली दुकान तो ज्वेलर्स के उड़े होश, सीसीटीवी कैमरे-डीवीआर भी गायब

by admin
Jewelers lost their senses when shop opened after weekly closure, CCTV cameras-DVR also missing

Agra. दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद जब ज्वेलर्स दुकान खोलने के लिए दुकान पहुँचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने चांदी के आभूषण गायब थे और चोर दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी ले गए जिससे कोई सुराग न रह जाये। ज्वेलर्स ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

आगरा जिले में अपराध का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है जो पुलिस प्रशासन के लिये सिरदर्द बन गया है। आए दिन अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ताजा मामला थाना इरादत नगर का है। कस्बा निवासी शेखर गुप्ता की कस्बे के मुख्य बाजार में ही सराफा और बर्तन की दुकान हैं। दोनाें दुकानें एक दूसरे के बराबर में हैं। कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार और रविवार को बाजार बंद था। दुकानों में सुरक्षा के चलते व्यापारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। पुलिस की भी गश्त रहती है। इसके बावजूद चोरों ने साप्ताहिक बंदी के दौरान किसी समय शेखर गुप्ता की दुकान को अपना निशाना बनाया। दुकान के ताले चटकाए और अंदर घुसकर रखे हुए जेवरात और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।

अज्ञात चोराें ने बर्तन की दुकान को भी नहीं छोड़ा उसे भी अपना निशान बनाया और दुकान से काफी बर्तन चुराकर ले गए। कस्बे के मुख्य बाजार में दो दुकानों में हुई चोरी से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि पुलिस की गश्त के बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को चोरी का जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत किया। फिलहाल पुलिस बाजार में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जिससे अज्ञात चोरों तक पहुँचने का कोई सुराग मिल सके।

Related Articles