Home » नियमों के आगे झुके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक ने की शिकायत अधिकारी की नियुक्ति

नियमों के आगे झुके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक ने की शिकायत अधिकारी की नियुक्ति

by admin
Social media platforms bowed before the rules, Facebook appointed Grievance Officer

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने स्पूर्ति प्रिया को भारत में बतौर शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। यह जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से दी है। दरअसल हाल ही में लागू किए गए आईटी नियमों के अनुपालन में फेसबुक ने यह सराहनीय कदम उठाया है। नियमों के मुताबिक जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से ज्यादा यूजर हैं उन्हें शिकायत अधिकारी, नोडल अधिकारी और मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य है। इसके साथ ही इन अधिकारियों का भारत में निवास होना भी जरूरी है।

फेसबुक की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि शिकायत अधिकारी स्पूर्ति प्रिया से मेल आईडी के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। अलावा इसके उपभोक्ता नई दिल्ली स्थित एड्रेस पर डाक के माध्यम से फेसबुक को संपर्क भी कर सकते हैं। वहीं सूत्रों का कहना था कि फेसबुक नई शिकायत अधिकारी को लेकर विवरण अपडेट करने जा रही है।

सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप और गूगल जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में हाल ही में वेबसाइट को अपडेट किया है।बता दें फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप में भी हाल ही में शिकायत अधिकारी परेश बी लाल को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति के लिए नामित किया है।

Related Articles