Home » जीवन दायिनी एम्बुलेंस चालकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांध जताया विरोध

जीवन दायिनी एम्बुलेंस चालकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांध जताया विरोध

by admin

फिरोजाबाद। अपनी लंबित पड़ी मांगो को लेकर एक बार फिर शिकोहाबाद में जीवन दायिनी एंबुलेंस के 108 व 102  के चालक और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से एक बार फिर अपनी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एम्बुलेंस के चालक परिचालकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया और दोपहर दो बजे के बाद सभी लोगों ने अपनी एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में खड़ा कर कंपनी के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। 108 और 102 एम्बुलेंस चालकों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कर्मचारी उग्र आंदलन करने को बाध्य होंगे।

गुरुवार को जीवनदायिनी स्वास्थ्य सेवा 102 व 108 पर तैनात कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर थे। गुरुवार सुबह कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य किया और दोपहर बाद सभी ने एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में खड़ा किया और एकत्रित होकर जी.वी.के कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।

कर्मचारियों का आरोप था कि विगत वर्ष के तीन माह का अभी तक उन्हें वेतन नही दिया गया है जिससे सभी में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों को वेतन न मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो रही है लेकिन कंपनी मालिक को इससे कोई सरोकार नही है। कर्मचारियों का कहना था कि अगर उन्हें जल्द लंबित वेतन नही मिला तो एम्बुलेंस के पहिये थम जाएंगे।

Related Articles