Home » जानिएआयुष फार्मेसी से कैंसर पीड़ितों को कैसे मिलेंगा लाभ

जानिएआयुष फार्मेसी से कैंसर पीड़ितों को कैसे मिलेंगा लाभ

by pawan sharma

आगरा एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करने के लिए आगरा ही केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल पत्रकारों से रूबरू हुई। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य धेय इस समय आम और गरीब व्यक्ति को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना है। जिसकी शुरुआत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है। इतना ही नहीं इस मिशन के तहत आयुष आयुष फार्मेसी की शुरुआत की गई है। इस फार्मेसी से उन लोगों को फायदा मिलेगा जिनके परिवार में किसी व्यक्ति को कैंसर है।

कैंसर से पीड़ित इलाज कराते कराते अपनी पूरी जमा पूंजी खर्च कर देता है। जिससे मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिथि खराव हो जाती है। इस फॉर्मेसी के माध्यम से कैंसर से पीड़ित मरीज को संबंधित सभी दवाईया 50 से 70 % डिस्काउंट पर उस परिवार और मरीज को दी जाएगी। साथ ही सरकार की नई योजना के तहत गरीब मरीजो को सस्ती जांच की सुविधा भी उपलव्ध कराई जायेगी।

इतना ही नहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी के पूछे जाने सवाल पर केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना था कि इस समय चिकित्सकों की कमी चल रही है। इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि जो चिकित्सक इस समय रिटायर हो रहे हैं। उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए। जिससे इस बीच सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment