आगरा। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी आगरा में जैन मिलन सिद्धार्थ द्वारा निर्धन व असहाय व्यक्तियों की सहायतार्थ एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो मरीजों ने अपनी आँखों का परीक्षण कराया। शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय पार्षद संजीव सिकरवार एवं क्षेत्रीय मंत्री वीर अवनि जैन के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। जैन मिलन सिद्धार्थ के अनिल आदर्श जैन, विजय जैन निमोरब, डॉ. ईशान यादव, वार्ड 75 के क्षेत्रीय पार्षद गौरव शर्मा को सम्मान किया गया।
शिविर में मरीजो के नेत्रो का निशुल्क परीक्षण वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 300 से अधिक मरीजो का परीक्षण किया गया। 100 से अधिक चश्मो का नम्बर दिया। जबकि 50 मरीजो को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिनका ऑपरेशन मरीजो की सुविधा के अनुसार एक निर्धारित तिथि को डा. ईशान यादव के अस्पताल सेक्टर 6 में किया जायेगा।
शिविर के वीर अनिल आदर्श जैन, सुरेश चन्द जैन आर.सी.एम, वीर अरुण कुमार जैन, वीर विजय जैन निमोरब, वीर अतुल कुमार जैन, वीर पारस जैन, वीर सतीश जैन, वीर नितिन जैन, वीर प्रवीन कुमार जैन, वीर हुकुम जैन,वीर राकेश कुमार जैन,वीर दिलीप जैन, अशोक जैन, वीरगंना प्रिया जैन,बेबी जैन, पुष्पा जैन,रामा जैन, ममता जैन वीर सुशील कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, राकेश जैन पेंट, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, जैन मिलन सिद्धार्थ की टीम रही ।