• अमर शहीद पर हुई फिल्म रिलीज, देशभक्ति के तरानों से गूंजा प्रेक्षागृह
आगरा। आंखें सजल हो उठीं, होठ कंपकपाने लगे, शीश गर्व से ऊंचा उठा और देशभक्ति के तरानों से माहौल राष्ट्रभक्ति का हो गया। जैसे ही अमर शहीद कैप्टन शुभम पर डाक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करने के लिए बटन दबाया गया, भारत माता के जय घोष गूंज उठे।
तिरंगे झंडों से सजाए गए सूरसदन प्रेक्षागृह में आज का माहौल बिलकुल अलग था। शहर के ही नहीं, कई नगरों के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में उ प्र बोर्ड, अप्सा, नप्सा इत्यादि संस्थाओं से जुड़े स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट अपने देश के गौरव कैप्टन शुभम के जीवन पर केंद्रित फिल्म देखने के लिए उतावले थे। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, इटावा सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरुओं ने आरए मूवीज द्वारा निर्मित लघु फिल्म अभी मैं जिंदा हूं मां, के बटन को आन किया, वैसे ही देशभक्ति की धुन के साथ फिल्म शुरू हो गई। शुभम के बचपन से लेकर उसकी शहादत को उसमें दर्शाया गया था। सैकड़ों दर्शकों में कोई ऐसा न था, जिसकी आंखें न भर आई हो। बीच-बीच में अमर शहीद शुभम अमर रहे, भारत माता की जय हो के उदघोष होते रहे। 40 मिनट की फिल्म कब पूरी हो गई, पता ही नहीं चला। फिल्म के समापन होने के बाद भी उद्घघोषों की लड़ी लगी रही।
इसके साथ ही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे व पूर्व महापौर नवीन जैन द्वारा बटन दबाकर यह फिल्म यूट्यूब चैनल Bharat ka bioscope पर भी जारी कर दी गई।
कार्यक्रम में प्रख्यात पार्श्व गायिका सुजाता शर्मा ने ‘ए मेरे वतन के लोगो’ और गायक मो. रईस ने ‘कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो...’ गीत सुना कर माहौल में राष्ट्रभाव का ज्वार उठा दिया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता और दीपक खरे ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत में वंदे मातरम का गायन भारत विकास परिषद की श्रीमती गुंजन अग्रवाल, अंजू सिंघल, पूनम सिंघल, कामना सारस्वत, नीलिमा शर्मा, पूजा अग्रवाल, आयुषी भटनागर, दीपा गर्ग, निहारिका अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में फिल्म निर्माता विजय सामा एवं निर्देशक हेमंत वर्मा ने जानकारी दी। निर्माता रंजीत सामा ने इस विषय पर ‘ऑपरेशन राजौरी’ नाम से एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा भी की। इनका व गीतकार संजय दुबे का सम्मान भी किया गया। कैप्टन शुभम गुप्ता की मां पुष्पा गुप्ता एवं पिता बसंत गुप्ता का उपस्थित जनसमूह की ओर से अभिनंदन किया गया। फिल्म देखकर कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता और उनके परिजन शुभम की बचपन की यादों में खो गए।
कार्यक्रम का संचालन डा.तरुण शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ केशव दत्त गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सिंघल और मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल रहै।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद सहित आगरा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं समर्पण ब्लड बैंक, माथुर वैश्य महासभा, लायंस क्लब, संस्कार भारती, पंजाबी एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, श्री क्षेत्र बजाज कमेटी, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, श्री गिरिराज सेवक मंडल परिवार इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन में सर्वश्री राजीव अग्रवाल, हरि नारायण चतुर्वेदी, विनय सिंह, डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत, विनय सिंघल, अखिलेश भटनागर, राजेश गोयल, बबलू लोधी, राजीव गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, धर्म गोपाल मित्तल, तपन अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह, रोहित पुरी, पुष्पेंद्र सिसोदिया, प्रशांत अग्रवाल इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।