Home » ‘एसिड अटैक सर्वाइवर पीड़िता से मिलने में बहुत तकलीफ होती है’ – जेसिका पेज

‘एसिड अटैक सर्वाइवर पीड़िता से मिलने में बहुत तकलीफ होती है’ – जेसिका पेज

by admin

आगरा। अपराह्न से लेकर देर शाम तक के घंटे वैश्विक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना से सराबोर थे। ये शाम ऐसी ब्रिटिश और भारतीय सुंदरियों के नाम थी जो बाहर जितनी सुंदर थीं, उससे कई गुना अधिक भीतर से सुंदर थीं।
यह माहौल आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित ‘शिरोज़ हैंग आउट’ में देखने को मिला। सवा चार हज़ार किमी की दूरी तय करके इंग्लैंड की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 की विजेता जेसिका पेज अपनी 5 महिला मित्रों के साथ एसिड हमलों की शिकार भारतीय नव युवतियों की हौसला अफज़ाई करने आयी थीं। यह कार्यक्रम 3 घंटे के लिए प्रस्तावित था लेकिन इसमें भाग लेने वालों के उत्साह का आलम यह था कि यह 6 घंटे तक अनवरत चलता रहा और वहां मौजूद सभी देसी-विदेशी लोगों में से कोई अपनी जगह से हिला तक नहीं।

बताते चलें कि यूके में ‘मिस यूनिवर्स’ का आयोजन पौला अबण्डनेटो और उनका संगठन ‘ए सिस्टरहुड’ करता है। आज के इस भव्य समारोह में पौला स्वयं भी मौजूद थीं। ‘ए सिस्टरहुड’ नामक यह संस्था इंग्लॅण्ड सहित सारी दुनिया में कमज़ोर और हाशिये पर डाल दी गयी लड़कियों और महिलाओं को शक्तिवान बनाने की दिशा में ठोस काम करती है। यह संगठन महिलाओं के चेहरे को नहीं बल्कि उनके भीतरी सौंदर्य को ‘प्रमोट’ करता है। मिस यूनिवर्स पेज के अलावा यूके से आयी इस टीम में मिस यूनिवर्स यूके 2023 रनर अप-1 क्लॉउडिआ टॉड और रनर अप-2 हेरियट लेन के अलावा ‘मिस इंटरनेशनल यूके अलीशा काउ भी थीं।

मिस यूनिवर्स यूके जेसिका पेज ने कहा कि “एसिड हमलों का शिकार होने वाली औरतों के बारे में सुनना जितना कष्टप्रद है, उससे कई गुना ज़्यादा तकलीफ भरा क्षण उनसे मिलना होता है।” उन्होंने कहा कि वह भविष्य में जब ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता के मंच पर पहुंचेगी तो एसिड हमलों से होने वाली शारीरिक और मानसिक क्षति की शिकार इन महिलाओं की आपबीती से सारी दुनिया को अवगत कराएंगी।

‘शीरोज़’ से जुडी नवयुवतियों – मधु कश्यप, माननी, नगमा, रुकैया, आदि ने अतिथियों के सामने अपने ऊपर हुए हमलों, उस ‘ट्रॉमा’ से निकलने में ‘शिरोज़’ की भूमिका और अब हिम्मत की वापसी के एक-एक टुकड़े की विस्तार से चर्चा की। इस मौक़े पर ‘शिरोज़’ के राष्ट्रीय संयोजक’ आलोक दीक्षित ने ‘शिरोज़’ के जन्म और उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। आगरा चेप्टर के प्रमुख आशीष शुक्ला ने शुरू में अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक अजय तोमर और रामभरत उपाध्याय थे।

इस मौके पर अनिल शुक्ल, मनीषा शुक्ला, अभिषेक कपूर (संस्थापक आगरा शहर), प्रियम अंकित, अनिल शर्मा, विजय शर्मा, आनंद राय, कांति नेगी शर्मा, कमलदीप आदि मौजूद रहे।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment