Agra. गणपति विसर्जन के दौरान जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने से लोगों ने जमकर हंगामा काटा और वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समझाया तब जाकर भक्तगण माने और फिर विघ्नहर्ता को विसर्जन के लिए ले गए।
पूरा मामला ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि एक गाड़ी पर रखकर विघ्नहर्ता को भक्तगण विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। ताजमहल के पूर्वी गेट पर लगे बैरियर में हर किसी गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जाता जिसके चलते जिस गाड़ी पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखी हुई थी उसे रोक दिया गया। विसर्जन के लिए ले जा रहे भगवान गणेश की प्रतिमा वाली गाड़ी को रोकर जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। महिला श्रद्धालु तो बैरियर पर ही धरने पर बैठ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाया बुझाया। नियमों का हवाला दिया तब जाकर महिलाएं और श्रद्धालु माने।
भगवान गणेश की प्रतिमा को गाड़ी से उतार कर ठेल पर रखा गया और फिर भक्तगण उन्हें दशहरा घट विसर्जन के लिए ले गए। ताजमहल की पूर्वी गेट के बैरियर पर यह हंगामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। इस दौरान पर्यटकों को भी खास मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT