89
आगरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के कैम्प का आयोजन 6 मार्च को गर्ल्स हॉस्टल में किया गया। मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ऋचा सिंह ने बच्चियों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी।
एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर रुचिका गर्ग ने बताया 9 से 14 साल तक कि बच्चियों को 2 वैक्सीन दी जाती हैं। 14 साल से 26 साल तक महिलाओं को 3 डोज़ लगाई जाती हैं। डॉ रुचिका ने बताया कि 110 बच्चियों को आज वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान डॉक्टर पूनम यादव सहित अन्य चिकित्सक रहे मौजूद।