Home » ‘इंडिगो’ देगी आगरा एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में योगदान

‘इंडिगो’ देगी आगरा एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में योगदान

by admin

आगरा। आगरा की एयर कनैक्‍टि‍वि‍टी बहुत ही सहज और भारतीय पर्यटन की मौजूदा स्‍थि‍ति‍यों में सर्वाधि‍क स्‍वभावकारी है, यह मानना है आगरा में नयी शैड्यूल्‍ड फ्लाइट शुरू करने को प्रयत्‍नशील देश की प्रमुख ‘इंडि‍गो एयरलाइंस’ के बि‍जनि‍स मैनेजर-ट्रेड ऐंड सेल्‍स वि‍कास दलेला का। सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के सैकेट्री अनि‍ल शर्मा से लखनऊ स्‍थि‍त अपने कार्यालय में आगरा की एयर कनैक्‍टि‍वि‍टी पर चर्चा की, दौरान उन्‍होंने कहा कि‍ इंडि‍गों अब आगरा की एयर कनैक्‍टि‍वि‍टी में अपना योगदान देगी। पि‍छले एक साल से एयरलाइंस के मुख्‍यालय इसके लि‍ये संपर्क में था। अब इसमें कामयाबी मि‍ल गयी है।

उल्‍लेखनीय है कि‍ उत्तर प्रदेश में फ्लाइट शुरू करने और डेस्टिनेशन चिन्हित करने में बिज़नस मैनेजर का योगदान होता है। यह ट्रेवल एजेंट्स से डाटा समय समय पर ले कर नए रूट के संचालन के लिए योगदान देते हैं। अब यह प्रक्रि‍या सकारात्‍मक परि‍णाम के साथ पूरी हो गयी है।

इस मुलाकात के बाद सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के सैकेट्री अनि‍ल शर्मा ने बताया कि‍ इंडिगो एयरलाइंस को उड़ान स्कीम में उत्तर प्रदेश के साथ साथ भारत के और हिस्सों को भी जोड़ने का दायित्व मिला है। जो रूट आप्रेटर को आप्रेशन के लि‍ये संभवि‍त हैं, उनमें आगरा-लखनऊ-भोपाल-इंदौर और वापस आगरा -वाराणसी-आगरा हैं। इसी के साथ मुम्बई और कोलकत्ता को भी हवाई मार्ग से ताज सिटी से जोडने का कार्य भी प्रस्‍तावि‍त है। एयरलाइंस वीकेंड टूरिस्ट को आगरा लाने को केन्‍द्र में रखकर भी योजनाओं पर वि‍चार कर रही है। फि‍लहाल ‍इसके लि‍ये . एयरलाइन्स के प्रोफेशनल सम्बंधित डाटा एकत्रित कर रहे हैं।

अनिल शर्मा ने एयरलाइंस के अधि‍कारी को उनके प्रयासों के लि‍ये शुभकामनायें दी, साथ आश्‍वस्‍त कि‍या कि‍ सि‍वि‍ल सोसायटी अपने स्‍तर पर तथा तमाम सहयोंगी संगठनों के माध्‍यम से उनके प्रयासों में भरपूर सहयोग करेगी। उन्‍होंने कहा कि‍ हालांकि‍ आगरा में सि‍वि‍ल एन्‍कलेव के वायुसेना परि‍सर होने के बावजूद सि‍वि‍ल फ्लाइट आप्रेटर कंपनि‍यों को नि‍यम अनुसार काफी सुवि‍धायें दी हुई हैं कि‍न्‍तु ये उन सि‍वि‍न एन्‍कलेवों की तुलना में काफी सीमि‍त हैं जो कि‍ नागरि‍क क्षेत्रों से सीधी ‘एक्‍सि‍स’ वाले एयरपोर्टों पर हुआ करती हैं। तमाम दिक्कतों के बावजूद सि‍वि‍ल सोसायटी, एयरफोर्स स्‍टेशन आगरा और स्‍थानीय नागरि‍क प्रशासन से प्रयास कर मौजूदा व्‍यवस्थाओं को अधि‍क अनुकूल करवाने का प्रयास करेगी।

फि‍क्‍की टूरि‍जम वि‍कास में करेगी सहयोग:-

आगरा के टूरि‍जम संबधि‍त स्‍थानों में केवल ताजमहल ही अब तक बहुप्रचारि‍त है, जबकि‍ यहां आने वाले टूरि‍स्‍ट वि‍श्‍वदाय स्‍मारक सूची के मुगल कालीन नि‍र्माणों अलावा अन्‍य को भी देखना चाहते हैं। उपरोक्‍त वि‍षय पर फि‍क्‍की की उप्र स्‍टेट कौंसि‍ल के हैड अमि‍त गुप्‍ता से सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के सैकेट्री अनि‍ल शर्मा के बीच हाल में ही लखनऊ में हुए चर्चा का मुख्‍य बिंदु रहा।

फि‍क्‍की के स्‍टेट हैड कहना कि‍ फि‍क्‍की उद्यमि‍यों और व्‍यवसायि‍यों के संगठनों के परि‍संघ की भूमि‍का में हमेशा रहा है, जो भी मुद्दे हमारे संज्ञान में लाये जाते रहे हैं उन्‍हें हमने पूरा समर्थन दि‍या है। जहां तक आगरा मे टूरि‍ज्‍म इंडस्‍ट्री से जुडे मामले है, जब भी संज्ञान में लाये जायेंगे उन्‍हें अपने प्‍लेटफार्म से यथासंभव उठाने का प्रयास कि‍या जायेगा। अमित गुप्‍ता के द्वारा आगरा सौ कि‍मी क्षेत्र में स्‍थि‍त कई एडवैंचर टूरि‍जम डैस्‍टीनेशनों की जानकारी संज्ञान में लेते हुए ‘तांतपुर रेलवे स्‍टेशन’ और तांतपुर -सरमुथुरा-धौलपुर ‘नैरोगेज रेलवे लाइन’ को हैरीटेज स्‍टेशन तथा हैरीटेज रेलवे ट्रैक घोषि‍त करवाने के प्रस्‍ताव को उपयोगी माना तथा इसके संबध में वि‍स्‍तार से जानकारी देने की अपेक्षा की।

‍सि‍वि‍ल सोसायटी के अनिल शर्मा ने उपरोक्‍त रेलवे प्रौपर्टि‍यों की जानकारी वि‍स्‍तार से फि‍क्‍की के स्‍टेट हैड को उपलब्‍ध करवाने का आश्वासन दिया जि‍ससे कि‍ इसे उ प्र एवं राजस्‍थान टूरि‍जम डि‍पार्टमेंटों के साथ ही रेलवे के संज्ञान में भी लाया जा सके। अनिल शर्मा ने कहा कि‍ यह रेलवे ट्रैक वर्तमान में भी सुचारु है तथा इस पर रेलवे की शटल चलती हैं। दि‍ल्‍ली के लुटि‍यन जोन के अधि‍कांश भवन एवं नि‍र्माण के लि‍ये पत्‍थर इसी से ढुलाई कर धौलपुर होते हुए दि‍ल्‍ली तक ले जाये जाते हैं।

Related Articles