Home » हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार सुबह बस सैंज घाटी में गिरी, 16 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार सुबह बस सैंज घाटी में गिरी, 16 की मौत

by admin
In Himachal Pradesh's Kullu, the bus fell into the Sainj valley on Monday morning, 16 killed

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी निजी बस सैंज घाटी में गिरी। 16 की मौत की खबर। प्रधानमंत्री ने जताया शोक।

हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को सुबह करीब आठ बजे बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस सैंज घाटी में गिर गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। बस में 45 लोग सवार थे। मरने वालों में कुछ बच्चे भी हैं। घायलों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, कुल्लू में सैंज घाटी में ये हादसा हुआ। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकत है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। बस में स्कूली बच्चे भी थे।

हादसे के बाद पीएम ने ट्वीट कर दुख जताया।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने कहा, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृत परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक होंगे। स्थानीय प्रशासन घायलों की पूरी मदद कर रहा है।

Related Articles

Leave a Comment