Home » विश्व एथलेटिक्स रिले में भारत के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे भाग

विश्व एथलेटिक्स रिले में भारत के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे भाग

by admin
Indian players will not be able to participate in the World Athletics Relay

देश की शान हिमा दास और दुती चंद जैसे भारतीय एथलीटों की टीम पोलैंड में एक और दो मई को आयोजित ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले में भाग नहीं ले सकेगी।देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय टीम की एम्स्टर्डम के लिए उड़ान स्थगित कर दी गई है।भारत की महिला चार गुणा 100 मीटर और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों को गुरुवार तड़के केएलएम उड़ान से एम्स्टर्डम रवाना होना था लेकिन नीदरलैंड की ओर से भारतीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने पोलैंड़ के सिलेसिया पहुंचने के लिए अन्य वैकल्पिक उड़ान की भी कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी खिलाड़ियों का जाना संभव ना हो सका। दरअसल भारत से पोलैंड के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है और यही कारण है कि एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा हम इस समय बहुत निराश हैं।

भारत से पोलैंड के लिए सीधी फ्लाइट ना होने के बाद सर्वश्रेष्ठ उपाय के बावजूद दूसरी फ्लाइट से टीम को पोलैंड नहीं भेजा जा सकता। टीम के सदस्यों का कहना है पिछले 24 घंटे से हम विकल्प तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम आयोजकों और विश्व एथलेटिक्स विभिन्न वाणिज्य दूतावास से संपर्क में है। ताकि कहीं से कुछ हो सके और खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें।बता दें महिला टीम में हिमा दास और दुती चंद के अलावा एस धनलक्ष्मी, अर्चना सुसींद्रन, हिमाश्री रॉय और ए टी दानेश्वरी शामिल थी।

Related Articles