भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रिकेटर राहुल चाहर अपने जीवन के हमसफ़र के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इसी माह नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राहुल की शादी का कार्यक्रम गोवा में होगा। बंगलूरू की फैशन डिजायनर ईशानी के साथ परिणय सूत्र में बधेंगे। शादी में भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के कई खिलाड़ियों के आने की संभावना है।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज राहुल चाहर बंगलुरू की फैशन डिजायनर ईशानी जौहर की दिसंबर 2019 में सगाई हुई थी। इसके बाद दोनों के जल्द परिणय सूत्र में बंधने की चर्चा चल रही थी। मगर, कोरोना के चलते शादी टल गई। राहुल के पिता देशराज ने बताया कि नौ मार्च को राहुल और ईशानी गोवा में शादी के बंधन में बधेंगे। गोवा के डब्लू होटल में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। इसमें भारतीय टीम के सदस्यों के साथ मुंबई इंडियंस और आईपीएल के अन्य खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है।

राहुल के चचेरे भाई व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी सीधे गोवा पहुंचेंगे। राहुल का परिवार शादी के लिए गोवा पहुंच चुका है। वहीं, 12 मार्च को आगरा के पांच सितारा होटल में रिसेप्शन रखा गया है। यहां पर भी कई बडे़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। ऐसे में उनकी शादी में नीता अंबानी के आने की बात कही जा रही है। हालांकि राहुल के पिता का कहना है कि नौ मार्च को ही पता चलेगा कि शादी में कौन-कौन शामिल होगा। उनकी ओर से सभी को निमंत्रण दिया गया है।