Home » भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ पहुंचे आगरा, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी मुराद

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ पहुंचे आगरा, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी मुराद

by admin
Indian cricket team coach Rahul Dravid reached Agra, sought prayers at the dargah of Sheikh Salim Chishti

आगरा। भारतीय क्रिकेटरों के बीच “दीवार” नाम से मशहूर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के कोच राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचे। परिवार के साथ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी, गुलपोशी कर मन्नत का धागा बांधा। इसके साथ ही उन्होंने फतेहपुर सीकरी स्मारक को निहारा और इसके बारे में जानकारी ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ प्रातः 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहपुर सीकरी में वीआईपी प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां पर यूपीटी गाइड दिनेश गोला ने उन्हें स्मारकों में दीवाने आम, दीवाने खास, चौपड, आंख मिचौली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, गंगा जल पात्र, पंच महल, जनाना अस्पताल, वीरवल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस आदि स्मारकों का अवलोकन कराया।

इस दौरान उन्होंने गाइड से स्मारकों की बारीक जानकारी ली तथा तल्लीनता से स्मारकों को निहारा। तत्पश्चात उन्होंने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जाकर चादरपोशी, गुलपोशी कर मन्नत का धागा बांधा।  दरगाह के अनवार कुरैशी, मुस्तकीम, चांद, हनीफ ने जियारत कराई। इसके बाद उन्होंने बुलन्द दरवाजा, शाही जामा मस्जिद व नबाब इस्लाम खां के मकबरे का भी अवलोकन किया।
    

Related Articles