Home » खतरे में पड़ी भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की नौकरी

खतरे में पड़ी भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की नौकरी

by admin

भारतीय महिला क्रिकेट टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक मुसीबत में फंसती नजर आ रहीं हैं। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस ने बड़े उत्साह से डीएसपी की नौकरी दी थी।

इसके लिए उन्होंने रेल्वे की नौकरी भी छोड़ी थी लेकिन रेवले ने उन्हें मुक्त नहीं किया था और पंजाब सरकार के प्रयासों की वजह से रेलवे ने उन्हें अपनी सेवाओं से मुक्त किया था जिसके बाद वे पंजाब में डीएसपी पद पर पदस्थ सो सकीं थी अभी उसी पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत की ग्रेजुएशन की डिग्री को सत्यापन के दौरान फर्जी पाया है।

पंजाब के मोगा की रहने वाली अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में 1 मार्च को डीएसपी के तौर पर शामिल किया गया था। वहीं अब पंजाब पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए शिक्षा के विवरण को सही नहीं पाया है।

पुलिस के मुताबिक जब जालंधर पंजाब पुलिस ने डिग्री के सत्यापन के लिए मेरठ यूनिवर्सिटी भेजा तो वहां उस डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाया गया। पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी तथ्य आगे की कार्रवाही के लिए राज्य सरकार को भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि हरमनप्रीत की डिग्री वैध ना होने की वजह से वह डीएसपी के पद पर बनी नही रह सकती। इस मामले में अभी हरमनप्रीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Articles

Leave a Comment