ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट में इंडिया ने इतिहास रच दिया। अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और इस मैच की जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस जीत में भारतीय टीम की ओर से शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अहम योगदान देते हुए अर्धशतक बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में भूमिका निभाई।
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 369 और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे। वहीं इंडिया टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्हें 329 रन बनाने की दरकार थी। टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से पूरा मैच नहीं हो पाया था जिसके बाद अंतिम दिन भारत टीम को लगभग 100 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त करना था। अंतिम दिन शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने टूटी पिच पर धैर्य का परिचय दिया और विकेट बचाकर लक्ष्य की ओर बढ़ते नजर आए। बीच में एक समय ऐसा भी आया जब लग रहा था कि यह मैच ड्रा हो जाएगा लेकिन शुभ मान गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों द्वारा खेली गयी लंबी पारी के अलावा अजिंक्य रहाणे और वाशिंगटन सुंदर ने वनडे की तरह खेलते हुए तेजी से रन जुटाए।
पिच एक्सपोर्ट के अनुसार अंतिम दिन मैदान की पिच गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से पैट कमिंस के अलावा और कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया और लक्ष्य प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।