भारतीय डाक (India Post) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इसके (India Post Recruitment 2021) लिए इंडिया पोस्ट ने तेलंगाना सर्कल के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों (India Post Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (India Post Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (India Post Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://tsposts.in/sportsrecruitment/ पर क्लिक करके भी इन पदों (India Post Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://tsposts.in/sportsrecruitment/Notifications के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (India Post Recruitment 2021) भी देख सकते हैं। इस भर्ती (India Post Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 55 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 16 अगस्त और अंतिम तिथि 24 सितंबर है।
इस पोस्ट के लिए आवेदन –
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट
पोस्टमैन / मेल गार्ड
मल्टी टास्किंग स्टाफ
योग्यता मानदंड
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालय / बोर्ड आदि से किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹ 200 का भुगतान करना होगा।उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक और खेल योग्यता के आधार पर निर्धारित शर्तों को पूरा करने के अधीन होगा।