आगरा। जैसे-जैसे कोरोना के नए मरीजों में कमी आने लगी है, वैसे ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। एक समय में आगरा में एक हजार के करीब मरीज 24 घंटे में निकाल रहे थे, लेकिन फिलहाल राहत महसूस की जा सकती है। आज 143 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1500 से भी कम रह गई है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 4912 सैंपल के सापेक्ष 143 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं । वहीं पिछले 24 घंटे में 353 लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1321 रह गई है।