Home » लापरवाही से आगरा में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 4 संक्रमित मरीजों की मौत

लापरवाही से आगरा में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 4 संक्रमित मरीजों की मौत

by admin
Corona cases increased again in Agra due to negligence, death of 4 infected patients

कोविड नियमों के पालन करने में बरती जा रही लापरवाही और बाजारों में बढ़ती भीड़ से आगरा में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी बीते 3 दिन से लगातार एक समान बना हुआ है। बीते 3 दिन से लगातार आगरा में कोरोना से 4 मौतें हो रही हैं।

अब तक आगरा में 25778 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25087 मरीज कोरोना होने के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक आगरा में 443 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 248 है। वहीं क्योर रेट 97.32 फीसदी पर पहुंच चुका है।

अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो आगरा में कोरोना के 8120 सैंपल टेस्ट करने के बाद 25 मरीज संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। जिसके बाद कुल सैंपल कलेक्शन की संख्या 1027023 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 11 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।

Related Articles