आगरा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश में पहले से ही हाई अलर्ट है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जरा सी चूक के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने अधिनिस्थों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। आगरा में भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे खुद सड़कों पर नजर आए और उनके नेतृत्व में शहर के सभी चौराहों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर आगरा के हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन के जवान मुस्तैद रहेंगे। घनी आबादी वाले क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं, पुलिस के जवान लगातार क्षेत्रों में गस्त कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है।
देशभर में हाई अलर्ट जारी होने के बाद से स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी भी सतर्क है। 15 अगस्त को लेकर आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम मिलकर आगरा मंडल के स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की चेकिंग कर रही है। शुक्रवार को देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर शुमार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ और जीआरपी ने डॉग स्कॉयड के साथ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनो में चेकिंग की। संयुक्त चेकिंग टीम ने मेटल डिडेक्टर व डॉग स्कॉयड के साथ यात्रियों के सामान की जांच की और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की साथ ही सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ का विशेष दस्ता भी स्टेशन की सुरक्षा में तैनात है। सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह चक और आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके पचौरी नके बताया कि स्टेशन पर अनावश्यक रुप से दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है आगरा कैंट ,आगरा फोर्ट राजा मंडी ,ईदगाह ,मथुरा धौलपुर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई उत्तर मध्य रेलवे मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं