Home » Agra Update : नगर निगम के बाद एडीए विभाग में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 21 नए मामले आये

Agra Update : नगर निगम के बाद एडीए विभाग में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 21 नए मामले आये

by admin

आगरा। 14 अगस्त को कोरोना के 21 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2266 पहुंच गयी है। वहीं कोरोना पॉजिटिव 102 की मौत हो चुकी है जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 355 हो गयी है।

आगरा में एडीए विभाग में एक के बाद एक अधिकारी पॉजिटिव मिल रहे हैं, अधिशासी अभियंता के बाद मुख्य नगर नियोजक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले एडीए के वीसी के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

आज बुधवार को 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1809 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 355 हो गयी है। अब तक 75709 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 79.08 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles