कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ( DGCA) ने मंगलवार को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है।अब यह अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 तक कर दी गई है। नए मामले आने की गंभीरता को समझते हुए चयनित मार्गो पर ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स की इजाजत दी जा सकती है।
कोरोना के आंकड़ों एक बार फिर भारत के लिए चिंता का सबब बनने लगे हैं। पूर्व में भी पिछले साल 25 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन मई 2020 से विशेष अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत शुरू कर दी गई थीं।अलावा इनके जुलाई महीने से चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत उड़ानों को संचालित किया जा रहा है।
देश में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर खतरा बना हुआ है। जिसके चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर और लंबे समय के लिए रोक लगाने का फैसला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देश में 700 से ज्यादा लोग कोरोना के नए स्ट्रेन के चपेट में आ चुके हैं। एएनआई द्वारा ऑफिस ऑफ डायरेक्टर जनरल सिविल एवियशन के बयान को शेयर किया गया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के प्रतिबंध को लेकर बात कही गई है।