Home » वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों में इज़ाफ़ा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों में इज़ाफ़ा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

by admin
Increase in viral fever and dengue patients, health department is making people aware by going from village to village

Agra. आगरा जिले में लगातार वायरल फीवर और डेंगू से मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ हो रहा है और डेंगू और वायरल फीवर से होने वाली मौतों के आकड़ों में कमी भी नहीं आ रही है। जिला अस्पताल में अब तक तीस डेंगू मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से एक मरीज की मौत हो गयी। वर्तमान में जिला अस्पताल में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं चौबीस मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार से लेकर बुधवार तक 5412 नये पर्चे बनाये गये। इसके अलावा पुराने मरीज भी इलाज के लिए अस्पताल पहुँचे। इनमें से 712 मरीज बुखार से पीड़ित थे। बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कराई है और जांच ठीक न आने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा।

डॉ सीपी वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी तक 30 डेंगू मरीज भर्ती हो चुके है। पांच मरीजों का इलाज चल रहा है और एक की मौत हो गयी है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है , जब वह अस्पताल में आया था तब उसकी हालत बहुत खराब थी। दरअसल वह मरीज पहले बुखार आने पर गांव में ही झोलाछाप चिकित्सक से इलाज करा रहा था और तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल के अधीक्षक अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा देहात क्षेत्रों में लगातार मौते हो रही है। पिनाहट, फतेहपुर सीकरी , खंदौली, बाह क्षेत्र में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते मौते हो रही हैं।

सीएमओ अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को जगरूक करने के साथ साथ कैंप लगाकर मरीजों की जांचे की जा रही हैं। वहीं लोगों को दवा का वितरण भी किया जा रहा है। अधिकांश लोगों को वायरल फीवर की शिकायत पाई जा रही है।

Related Articles