आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर 25 सितंबर की आधी रात से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। वाहनों पर पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है, यानी दस किलोमीटर तक डेढ़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा जो 100 किलोमीटर पर पहुंचकर 15 रुपये अतिरिक्त हो जाएगा। यह बढ़ोत्तरी व्यवसायिक वाहनों के लिए की गयी है। हालांकि राहत की बात यह है कि कार और बाइक के टोल टैक्स पर किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर अब हल्के मालवाहक वाहन, मिनी बस या कॉमर्शियल गाड़ियों को 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाना होगा। अब तक इन वाहनों को 3.85 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होता था। इसी तरह बस और ट्रक के लिए अब टोल की दरें 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर होंगी, जो कि पहले 7.85 रुपए प्रति/किमी थी। प्रति किलोमीटर पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा भारी वाहन यानी 3 से 6 एक्सेल वाली गाड़ियों को अब यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए 11.90 रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 12.05 रुपए/किमी का टोल देना होगा।
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओवर साइज व्हेकिल या 7 धुरी से अधिक वाले वाहनों के टोल रेट में भी इजाफा किया गया है। इसके तहत विशाल आकार वाले वाहनों को अब एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा। पहले यह दर 15.40 रुपए प्रति किलोमीटर थी।