Home » बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कमिश्नर – डीएम ने लिया भाग

बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कमिश्नर – डीएम ने लिया भाग

by pawan sharma

आगरा. 09.04.2024. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के बैकुंठी देवी, कन्या महाविद्यालय में “आगरा करेगा मतदान“ शीर्षक पर आधारित स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि स्लोगन, मेंहदी, रंगोली, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है, उन्होंने नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नाटक के माध्यम से आप लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिये जो प्रयास किया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारे देश में कई प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं, जो समुदाय को आपस में जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन लोकतंत्र का यह पर्व सभी नागरिकों को एक साथ जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों की तो बात करते हैं, परन्तु अपने कर्तव्यों को भी निभानें की आवश्यकता है, जिससे हम अपने देश को आगे बढ़ाने में अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं। इसी तरह लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करना भी हमारे कर्तव्यों में आता है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये अपने परिवार, आस-पड़ोस और समुदाय आदि में लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये प्रशासन प्रतिबद्ध है, उन्होंने यह भी कहा कि देश व प्रदेश में विकास के लिये सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अवश्य मतदान करें और दिनांक 07 मई को स्वयं तो मतदान करें ही, अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान भी करायें।

उक्त कार्यक्रम को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करना है। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय द्वारा निभाई गई महती भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये जागरूक करने में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये युवा आगे आयें और वोट करने के साथ-साथ अपने सम्बन्धियों को भी मताधिकारी का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने छात्राओं से अपेक्षा व्यक्त की कि मतदान जागरूकता अभियान सिर्फ इसी प्रांगण के अन्दर सीमित न रहे बल्कि इसको आगे ले जाने के लिये सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप गु्रप इत्यादि का भी प्रयोग करें, जिससे यह अभियान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी अपील की कि प्रत्येक छात्रा यह प्रण लें कि मतदान दिवस 07 मई को कम से कम 50 लोगों के द्वारा मतदान करायें और मतदान के बाद उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें।

उक्त के पूर्व मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्लोगन, मेंहदी, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया और देखा गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्रा कल्पना ठाकुर द्वारा “मेरा वोट पहले मेरे देश को“ पर आधारित गीत प्रस्तुत कर युवाओं को मतदान के लिये जागरूक किया गया तथा मण्डलायुक्त ने स्लोगन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिये कविता, मोनिका व भावना को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

इसी क्रम में मेंहदी प्रतियोगिता में सोना कुमारी व समीक्षा, शालिनी दीक्षित व गोल्डी यादव, मोनिका, चंचल, अदिति चौहान, रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा शर्मा, जया सुमन बुलबुल व सलोनी, भावना, दिव्या, पोस्टर प्रतियोगिता में बबिता, स्वेच्छा एवं अनामिका व कृतिका सहित नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को भी मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

मण्डलायुक्त द्वारा शिक्षकों, छात्राओं आदि को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 पूनम सिंह द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री केशव चौधरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, प्राचार्य/चीफ कमिश्नर एन.एस.एस. डा0 अनिल वशिष्ठ सहित भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्रायें व शिक्षक/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment