Home » पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने की होटल संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल

पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने की होटल संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर दबंगों द्वारा की गई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मोटरसाइकिल पर आए कुछ दबंगों ने होटल संचालक के साथ कहासुनी और मारपीट की। मौके पर चीता पुलिस भी पहुंच गई लेकिन उनके सामने होटल संचालक पर दबंगों का कहर जारी रहा और वे लगातार मारपीट करते रहे।

मामला थाना ताजगंज के बसई चौकी के पास का है। वायरल वीडियो के मुताबिक होटल संचालक अपने होटल के बाहर था तभी कुछ दबंग मोटरसाइकिल पर सवार वहां आते हैं। दबंग और होटल संचालक के बीच कहासुनी धक्का-मुक्की होती है और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल जाती है। सूचना पर चीता पुलिस भी वहां पहुंच जाती है लेकिन उनके सामने भी दबंग होटल संचालक के साथ लगातार मारपीट करते रहे।

होटल संचालक का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी पुलिस ने दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जबकि पुलिस शिकायत करने के बदले में उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

इस मामले में जब सीओ सदर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। व्यापारी के साथ गलत नहीं होगा। जांच के बाद विधिक कार्रवाई होगी और जो दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा।

बहरहाल इस घटना ने पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें अक्सर पुलिस व्यापारियों के हितों की सुरक्षा की बात करती है।

Related Articles

Leave a Comment