Home » मान्यता के नाम पर ये कैसी कुप्रथा, नाबालिग बच्चों के पूरे कपड़े उतार गाँव में घुमाया गया

मान्यता के नाम पर ये कैसी कुप्रथा, नाबालिग बच्चों के पूरे कपड़े उतार गाँव में घुमाया गया

by admin
In the name of recognition, this evil practice was carried out in the village by taking off the clothes of minor children.

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में इस बार मानसून (mansoon) कुछ जिलों पर तो इतना मेहरबान हो गया कि बारिश के कारण बाढ़ आ गई तो कुछ जिलों में बारिश के अभाव में सूखा पड़ गया है। सूबे के जो जिले भीषण सूखे की चपेट में हैं वहां लोग इस परेशानी से निकलने के लिए अब तरह तरह के जतन कर रहे हैं जो शर्मिंदा करने के साथ साथ अंधविश्वास को भी बढ़ाता है। प्रदेश के दमोह जिले (damoh district) से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जो कुप्रथा की बानगी तो हैं ही साथ ही अमानवीयता को भी दर्शाती हैं। यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। दरअसल यहां छोटी छोटी बच्चियों को नग्न कर उन्हें मूसल देकर पूरे गांव में घुमाया गया। बच्चियों के साथ ये करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके ही परिवार की महिलाएं, उनकी माताएं और आस पड़ोस के लोग हैं।

जिले के जबेरा ब्लॉक के अमदर पंचायत के बनिया गांव में बारिश न होने की वजह से लोग परेशान हैं। सूखे को देखते हुए पुरानी मान्यता के मुताबिक गांव की छोटी छोटी बच्चियों को पूर्ण नग्न कर उनके कंधों पर मूसल रखा जाता है और इस मूसल में मेंढक को बांधा जाता है। बच्चियां पूरे गांव में घूमती हैं और पीछे पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती जाती हैं। रास्ते में पड़ने वाले घरों से ये महिलाएं आटा दाल मांगती हैं और जो राशन जमा होता है, उस राशन से गाव के मंदिर में भंडारा होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से बारिश होती है। इसी कुप्रथा को एक बार फिर अंजाम दिया गया और बनिया गांव में प्रथा के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ ये सलूक भी किया गया।

NCPCR ने दमोह कलेक्टर को भेजा नोटिस:-

इस मामले में NCPCR ने दमोह कलेक्टर को नोटिस भेज इस मामले में 10 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। NCPCR ने 2005 की धारा 13(1)(j) के अंतर्गत खुद ही इस मामले में संज्ञान लिया है। NCPCR के द्वारा जारी नोटिस में कलेक्टर से नग्न बच्चियों का आयु प्रमाण पत्र, जांच रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज की मांग की गई है।

Related Articles