Home » देर रात घर में घुसकर डकैती, पति पत्नी को किया अधमरा

देर रात घर में घुसकर डकैती, पति पत्नी को किया अधमरा

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। घर में मौजूद पति-पत्नी को बदमाशों ने बेइंतहा पीटा। पीटने के बाद लाखों की नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए।

घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है जब एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर के निवासी अमर हुसैन अपनी पत्नी तबस्सुम और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ सो रहे थे तभी घर का दरवाजा तोड़कर करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। घुसते ही बिस्तर पर सो रहे पति पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले के बाद पति-पत्नी बेहोश हो गए और बदमाशों ने घर में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखे गहने और अन्य कीमती सामान निकाल लिया। वहीं घर की अन्य जगह पर रखी नगदी लेकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

थोड़ी देर बाद पत्नी को होश आने पर पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पास ही के घर में रह रहे परिजन व अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। आनन फानन में अमर हुसैन और उसकी पत्नी तबस्सुम को इलाज के लिए आगरा प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया। सूचना पाकर एत्मादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरु कर दी। दोनों गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी का इलाज रामबाग क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है तो वहीं घर पर दो मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Comment