Home » टोरंट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से पहले बाबा बाल योगी को किया गया नज़रबंद, समर्थकों ने किया हंगामा

टोरंट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से पहले बाबा बाल योगी को किया गया नज़रबंद, समर्थकों ने किया हंगामा

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तीन महीने के लॉकडाउन के अंतर्गत आने वाले बिजली बिजली के बिल को माफ करने के लिए गरीब सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बाल योगी ने ऐलान कर दिया था। इस मामले में निजी बिजली प्रदाता कंपनी टोरेन्ट के खिलाफ बाबा बाल योगी ने हाईकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की थी। इसके बावजूद निजी बिजली प्रदाता कंपनी ने लॉकडाउन के अंतर्गत आने वाले तीन माह के बिजली बिल को माफ नहीं किया है। इसके चलते गरीब सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बाल योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को कोठी मीना बाजार में जनता को जुटने का आह्वान किया था। बाबा बाल योगी आदित्यनाथ के आह्वान से 24 घंटे पहले ही जिला प्रशासन ने बाबा बाल योगी को पाबंद कर दिया।

सोमवार को बाबा बाल योगी के साथ में समर्थक बबाल न करे इसे लेकर कोठी मीना बाजार मैदान को छावनी बना दिया गया। कई थानों का पुलिस बल, पीएसी बल कोठी मीना बाजार मैदान पर तैनात किया गया और सुबह से ही पुलिस अधिकारी बाबा बाल योगी को ढूंढ रहे थे। सूचना मिली योगी अपने आश्रम पहुंच गए। पुलिस आश्रम की ओर दौड़ने लगा और मौके पर पहुंचे कई थानों के पुलिस बल ने टोरंट के खिलाफ आंदोलन करने वाले बाल योगी को नजरबंद कर हिरासत में ले लिया।

निजी बिजली प्रदाता कंपनी टोरंट के खिलाफ आंदोलन करने वाले गरीब सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बाल योगी का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तीन माह के कार्यकाल में जब दुकान, मॉल, जिम, स्टेडियम और पूरा मार्केट बंद रहा तो ऐसे में आगरा का व्यापारी कैसे बिजली का बिल दे पाएगा। बाबा बाल योगी ने निजी बिजली प्रदाता कंपनी टोरेंट की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाया है और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है।

जैसे ही बाबा बाल योगी की गिरफ्तारी की सूचना उनके समर्थकों में मिली तो समर्थकों में आक्रोश फैल गया। दर्जनों की संख्या में गरीब सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बाल योगी के समर्थक आश्रम पहुंच गए, पुलिस प्रशासन के सामने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया।

गरीब सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बाल योगी और उनके समर्थकों के साथ में नारेबाजी की। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच। पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ में बैठी हुई थी। सीओ नम्रता श्रीवास्तव का कहना था कि धारा 144 को देखते हुए किसी भी व्यक्ति को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में टोरंट के खिलाफ करने वाले बाबा बाल योगी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन के लिए हाथ-पांव फूले हुए थे। पल पल इस मामले की अपडेट पुलिस अधिकारी को दी जा रही थी। जहां बाबा बाल योगी ने अपने समर्थकों को शांत किया तो वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली।

Related Articles