Home » नाली के विवाद में दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल

नाली के विवाद में दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल

by admin
In the drain dispute, sticks and sticks went fiercely between two sides, 5 people from both sides were seriously injured

आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली में नाली में बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव करकौली निवासी लोकेंद्र सिंह एवं मुकुट सिंह पक्ष में रविवार को नाली में बारिश का पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया। नाली का विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज के साथ दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें प्रथम पक्ष के लोकेंद्र सिंह, गुड़िया देवी, सोनू एवं द्वितीय पक्ष के मुकुट सिंह और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची मंनसुखपुरा पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में मेडिकल के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles