Home » आगरा में 1 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज, होटल-रेस्टोरेंट व जिम से हटेंगी ये पाबंदियां

आगरा में 1 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज, होटल-रेस्टोरेंट व जिम से हटेंगी ये पाबंदियां

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

आगरा। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बनी खतरे की संभावना कम होती जा रही है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 104 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके साथ सक्रिय केस की संख्या 1000 से कम रह गई है। अब ऐसे में वह तमाम तरह की पाबंदियां समाप्त कर दी जाएंगी जो सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1000 से ऊपर होने पर लागू की गई थीं।

पिछले 24 घंटे में 5338 सैंपल के सापेक्ष आगरा में 104 में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। करीब 330 लोग ठीक हो चुके हैं। आगरा के लिए यह बहुत ही रात की खबर है, इसके साथ ही वर्तमान में 867 सक्रिय मरीज हैं। अब आंकड़ा 1000 से कम होने पर उन तमाम पाबंदियों को दूर किया जाएगा जिन्हें कोरोना के बढ़ते खतरे के साथ बढ़ाया गया था।

आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार से कम होने पर स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम खोल दिए जाएंगे। रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वाइंट, सिनेमा घर 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित हो रहे थे, जिन्हें अब 100 फीसद कर दिया जाएगा। इसके साथ सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles