Home » रामदेव बाबा का फोटो लगाकर अवैध तरीके से बेच रहे थे सेक्सवर्धक दवाई, हरिद्वार पुलिस ने सिकंदरा में मारा छापा

रामदेव बाबा का फोटो लगाकर अवैध तरीके से बेच रहे थे सेक्सवर्धक दवाई, हरिद्वार पुलिस ने सिकंदरा में मारा छापा

by admin
Illegally selling sex-enhancing drugs by putting a photo of Ramdev Baba, Haridwar police raided Sikandra

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरिद्वार पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ एक एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। हरिद्वार पुलिस ने छापे के दौरान दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया जबकि अन्य कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए है। बताया जाता है जहां छापा मारा गया वहां सेक्स वर्धक दवाओं का फर्जी तरीके से कारोबार चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सात आरोपी मौके से भाग निकले।

राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा निवासी हरिद्वार ने हरिद्वार एसएसपी से शिकायत की कि आगरा में कुछ लोग सेक्स वर्धक दवाओं पर रामदेव बाबा का फोटो लगाकर उनकी बिक्री कर रहे हैं। रामदेव बाबा की फ़ोटो लगी इन दवाइयों को अश्लील वेबसाइट पर भी विज्ञापन के माध्यम से बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर हरिद्वार से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए आगरा आई। नीरव निकुंज कॉलोनी फेस वन में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। यहां पुलिस ने दो आरोपियों जिनके नाम आकाश शर्मा निवासी जगदीश पुरा और सतीश कुमार निवासी जगदीशपुरा थे, उन्हें पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग गए।

पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वर्ष 2019 से उनके द्वारा सेक्स वर्धक दवा का फर्जी तरीके से कारोबार किया जा रहा है। दोनों ने बताया कि गजेंद्र यादव इस काम का मास्टरमाइंड है। वह पूर्व में बाईपुर सिकंदरा से प्रधान पद का प्रत्याशी रहा है। गजेंद्र यादव के साथ दिलीप यादव, राजेश यादव, किशन, पीयूष, बादल, शरद भी मिले हुए हैं।

Related Articles