Home » खेत में काम करते समय सांड ने किसान पर बोला हमला, घायल किसान की हुई मौत

खेत में काम करते समय सांड ने किसान पर बोला हमला, घायल किसान की हुई मौत

by admin
The bull attacked the farmer while working in the field, the injured farmer died

आगरा। खेत में काम करते समय किसान पर एक गोवंश सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। एकत्रित ग्रामीणों ने सांड को भगाया और घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को कराया है। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार किसान कालीचरण पुत्र सुखराम सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गांव पचपेड़ा थाना जैतपुर बुधवार की शाम को अपने भाई मुकेश के साथ खेत में गेहूं की फसल का काटने का काम कर रहे थे। बताया गया है कि तभी गोवंश सांड खेत में घुस आया जिसे किसान ने भगाने का प्रयास किया तो सांड ने उग्र होकर किसान पर सींगों से जानलेवा हमला कर दिया। किसान कालीचरण पैरों से चलने फिरने में ज्यादा सक्षम नहीं होने के कारण भाग नहीं पाए। खतरनाक सांड ने किसान को सींगों पर रखकर कई बार पटका जिससे छाती पर सींग घुसने से लहूलुहान होकर किसान गंभीर घायल हो गया।

चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे भाई मुकेश और अन्य ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर सांड को भगाकर किसान को बचाया। तत्काल परिजनों ने गंभीर घायलवस्था में किसान को सीएचसी केंद्र जैतपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और बुधवार रात को ही मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के बाद सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि किसान पर सांड ने हमला किया था जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। आवारा गोवंश सांड को पकड़वा कर गौशाला भेजा जाएगा। ताकि अन्य किसी ग्रामीण के ऊपर हमला न कर सके।

Related Articles