Home » नए साल में मथुरा वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो जानिए क्या हैं प्रशासन के सख्त नियम

नए साल में मथुरा वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो जानिए क्या हैं प्रशासन के सख्त नियम

by admin
If you are thinking of going to Mathura Vrindavan in the new year, then know what are the strict rules of administration

नव वर्ष 2022 के आगमन को लेकर कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं कोविड की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है लेकिन श्रद्धालु कोविड को दरकिनार कर मथुरा वृंदावन पहुंच रहे हैं। ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है।

आपको बता दें वृंदावन और गोवर्धन में बाहरी वाहनों के शहर में प्रवेश करने पर 2 जनवरी तक रोक लगा दी है। वहीं होटल और गेस्ट हाउस में भी कमरा मिलने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मिली जानकारी के मुताबिक, वृंदावन में करीब 20 बड़े होटल और 400 गेस्ट हाउस मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि यहां सभी रूम बुक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त ई-रिक्शे को भी रमणरेती पुलिस चौकी से आगे जाने की इजाजत नहीं है। हालांकि अगर कोई बुजुर्ग है तो उसे ई रिक्शा के जरिए वीआईपी पार्किंग तक जाने की छूट दी गई है।

दरअसल बांके बिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी है कि बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। जबकि दूरदराज से आए भक्त बांके बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए लालायित हैं। मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से मास्क लगाने की अपील भी की जा रही है।

कार वालों के लिए विशेष नियम

1.यदि आप एक्सप्रेस वे की तरफ से वृंदावन आ रहे हैं तो मंडी समिति और दारुक पार्किंग पर वाहन पार्क करना होगा।

2.मथुरा की तरफ से आने वाले वाहनों का सौ शैय्या तिराहा से आगे नहीं होगा प्रवेश।

3.नेशनल हाईवे छटीकरा की तरफ से आने वाले वाहन मल्टीलेबल पार्किंग तक आ सकेंगे।

4.नेशनल हाईवे जैंत की तरफ से आने वाले वाहन सुनरख तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे।

5.बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा रैंडम सैंपलिंग

उमड़ती भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए विभाग अब रेंडम सैंपलिंग कर रहा है। गेट नंबर तीन पर स्वास्थ्य विभाग के लोग मंदिर में प्रवेश करने से पहले कुछ श्रद्धालुओं के सैंपल ले रहे हैं। इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

सीओ सदर प्रवीण मलिक ने जानकारी साझा की है कि बाहरी वाहनों को वृंदावन में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।वहीं करीब 15 बैरियर लगाए गए हैं। इसके अलावा 11 उपनिरीक्षक, 42 हैड कांस्टेबल, 100 कांस्टेबल, 11 लेडीज कांस्टेबल, 10 ट्रैफिक कांस्टेबल के अलावा एक प्लाटून पीएसी और वृंदावन थाने का फोर्स सुरक्षा में तैनात है।साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए वन वे व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु दो नंबर और तीन नंबर गेट से ही प्रवेश करेंगे, जबकि निकासी एक नंबर और चार नंबर गेट से होगी ।

बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं श्रद्धालु

2021 का आखिरी दिन शुक्रवार को है और शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग मथुरा, वृंदावन का रुख करेंगे।यह संख्या करीब चार से पांच लाख लोगों की अनुमानित की जा रही है।

Related Articles