आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगरा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व जिला मंत्री डॉ विशाल आनंद ने बताया कि संगठन की एक शैक्षिक विचार गोष्टी बेपटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल साईं की तकिया आगरा पर अपरान्ह 2:00 बजे शुरू हुई।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपदीय शैक्षिक विचार गोष्ठी प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री ओम प्रकाश शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष (सदस्य विधान परिषद) नेता शिक्षक दल विधान परिषद तथा विशिष्ट अतिथि माननीय जगबीर किशोर जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि माननीय श्री ओम प्रकाश शर्मा व विशिष्ट अतिथि माननीय श्री जगवीर किशोर जैन तथा माननीय श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी का मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा मंडल मंत्री श्री भीष्मभद्र लवानिया ने माल्यार्पण तथा शॉल उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शैक्षिक विचार गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं परंतु उनकी समस्याओं के निदान के प्रति उदासीनता को अब सहन नहीं किया जाएगा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है अधिकतर विद्यालय ऐसे हैं जहां मात्र एक ही अध्यापक है करीब 18000 वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षकों का शोषण हो रहा है आज शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है जो देश हित में नहीं है उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समान कार्य समान वेतन होना चाहिए उन्होंने बताया कि देश में समान काम के लिए समान वेतन का नियम लागू है।
आगे उन्होंने बताया सुप्रीम कोर्ट ने भी 26 अक्टूबर 2016 को इस आशय का आदेश दिया है इसलिए सरकार को इस कानून को मानना चाहिए और उन्होंने कहा कि शिक्षकों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाए हर शिक्षक की पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवं महिला विद्यालय में महिला प्रबंधक हो इसके लिए शिक्षकों को एकजुट होना आवश्यक है।
जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा में विशेष अवकाश घोषित किया गया था जनपद के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व जिला मंत्री विशाल आनंद ने प्रतिभाग प्रमाण पत्रों का वितरण किया विचार गोष्ठी के बाद सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।
विचार गोष्ठी में श्रीमती बीना बत्रा, डॉक्टर रागिनी शर्मा,श्रीमती विदुषी, राकेश सारस्वत ,विमल कुमार शर्मा महेश शर्मा ,प्रभास समाधिया, खेमचंद, डॉक्टर तरुण शर्मा, सरिता वर्मा ,महावीर सिंह, सतीश शर्मा, परवेज कुरेशी ,डॉक्टर नरेंद्र सिंह, विवेक, प्रवीण शर्मा, मुकेश यादव जगमोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, नरेंद्र लवानिया ,शिल्पी शर्मा विजेंद्र सोलंकी ,नूतन अग्रवाल सर्वेश तिवारी ,अनिल विश्वकर्मा, जितेंद्र शर्मा ,श्रीमती अंजना जैन, श्रीमती रीता दोष ,अनूप शर्मा, डोरी लाल त्यागी आदि शिक्षक नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रांतीय मंत्री उत्तम कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा मंडल मंत्री ने विचार गोष्ठी को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।