Home » पति ने पहले पत्नी को पिलाई शराब फिर दोस्त के सामने परोस दिया, दी तहरीर

पति ने पहले पत्नी को पिलाई शराब फिर दोस्त के सामने परोस दिया, दी तहरीर

by pawan sharma

Agra. जिस प्रेमी पर भरोसा किया साथ जीने मरने की कसमें खाई और फिर प्रेम विवाह करके अपने वादे को पूरा भी किया लेकिन उसको नहीं मालूम था कि जिस पर उसने आँख बंद करके भरोसा किया वही दगाबाज निकलेगा और नशे में उसे दोस्त के आगे परोस देगा। होश आने पर युवती चिल्लाई तो पति का दोस्त भाग निकला। पीड़िता ने इस संबंध में थाना रकाबगंज में तहरीर दी। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र निवासी एक पति ने अपनी पत्नी को जबरदस्ती शराब पिलाई। होश खोने पर उसे अपने दोस्त के हवाले कर दिया। खुद के साथ गलत होते समय पत्नी को होश आ गया। शोर मचाने पर अश्लील हरकतें कर रहा दोस्त फरार हो गया। पुलिस ने दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक रावली की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने घर के पास ही रहने वाले युवक से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। बेटी के इस कदम से क्षुब्ध पिता ने उससे संबंध खत्म कर लिए थे। युवती ने बताया कि 18 फरवरी की शाम पति घर पर अपने दोस्त सुंदर को लेकर आया था। साथ में शराब की पूरी बोतल लेकर आए थे। शराब पीने के दौरान पति ने जोर देकर उसे भी शराब पिला दी। पति की बात वो काट नहीं सकी। शराब पीने से वह बेहोशी की हालत में हो गयी।

नशा चढ़ने पर बेसुध हुई युवती को जब होश आया तो वो निर्वस्त्र थी और पति का दोस्त सुंदर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। पति दोस्त को घर पर छोड़कर कहीं चला गया था। पीड़िता ने चीखना शुरू कर दिया। हंगामा होने पर सुंदर वहां से भाग निकला। पीड़िता रोते हुए पास ही अपने मायके पहुंची और माता – पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सुंदर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी का पति गलत सोहबत में रहता है। मेरी बेटियां पढ़ाई कर रही हैं। बेटी के प्रेम विवाह के बाद हमने बेदखल कर दिया था। इसके बाद भी उसकी मां ने उसकी पढ़ाई जारी रखने में मदद की। छह माह पूर्व उसने मेरी दूसरी बेटी को रास्ते में पकड़ लिया था और छेड़छाड़ की थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। पुलिस ने समझाकर मामला रफा दफा कर दिया था। नवंबर माह में उसने बेटी को छत पर से फेंक दिया था। बेटी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था। उस दौरान पचास हजार खर्च हुए थे। बेटी का परिवार बना रहने के उद्देश्य से शिकायत नहीं की गई थी। 

Related Articles

Leave a Comment