Home » गुप्त नवरात्रों की नवमी के दिन अर्ध रात्रि में हुआ मां सिद्धिदात्री का महायज्ञ, 108 किले मेवाओं की दी गई आहूति

गुप्त नवरात्रों की नवमी के दिन अर्ध रात्रि में हुआ मां सिद्धिदात्री का महायज्ञ, 108 किले मेवाओं की दी गई आहूति

by admin

आगरा। मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ में नवमी की रात्रि में मां सिद्धिदात्रि का महायज्ञ हुआ। भक्तों ने 108 किलो मेवाओं से महायज्ञ सम्पन्न किया। वहीं संत स्वामी श्री कीर्तिनाथ जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रातः 108 दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ प्रधान कुण्ड सहित सभी 108 कुण्डों में आहूतियां दी गईं। श्रीराम कथा में आज कथा वाचक संजय शास्त्री ने श्रीराम का वनवास, भरत मिलाप, सीता हरण और मेघनाथ वध की कथा सुनाई। कथा समापन पर आरती कर सभी सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल, अजय गोयल, राजदरबार ग्रुप के पवन दीक्षित, अमित वाष्र्णेय, बी एस पाण्डेय, वंदना मेड़तवाल, गुड्डा प्रधान, मुख्य संयोजक राहुल अग्रवाल, जयशिव छोकर, चैधरी यशपाल सिंह, शम्भूनाथ चैबे, मुकेश अग्रवाल अवि गोयल, विक्रम सिंह राणा, मुन्ना मिश्रा, पवन भदौरिया, सुनील पाराशर, खेमसिंह पहलवान, मीना अग्रवाल, वीरेन्द्र मेड़तवाल, दिव्या मेढतवाल, सीमा गोयल, रीया आदि उपस्थित थे।

होली खेलन बरसाने आए हैं नटवर नंदकिशोर…
आगरा। शास्त्रीपुरम सुनारी में आयोजित मां कामाख्य सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ में आज रासलीला में फूलों व रंगों की होली का योजन किया गया। आज बिरज में होली रे रसिया… और होली खेलन बरसाने आए हैं नटवर नंदकिशोर… जैसे भजनों पर स्वरूपों संग भक्तों ने भक्तिमय होली का आनन्द लिया। श्रीराधा-कृष्ण के स्वरूपों ने सतरंगी फूलों संग खूब गुलाल उड़ाया।

Related Articles

Leave a Comment